ब्रिटिश काउंसिल, टाटा ट्रस्ट, महाराष्ट्र सरकार ने 51,000 ग्रामीण शिक्षिकों को प्रशिक्षित किया

ब्रिटिश काउंसिल, टाटा ट्रस्ट, महाराष्ट्र सरकार ने 51,000 ग्रामीण शिक्षिकों को प्रशिक्षित किया

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) ब्रिटिश काउंसिल ने शुक्रवार को कहा कि उसने टाटा ट्रस्ट और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के 51,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।

ब्रिटिश काउंसिल ने कहा कि तेजस नाम की इस योजना की समयावधि पांच साल थी। योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों और महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में छात्रों की अंग्रेजी भाषा में दक्षता को बढ़ाना है और इसके तहत 36 जिलों के 51,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। इन शिक्षकों ने 14 लाख छात्रों को अंग्रेजी सिखाई।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले 95 प्रतिशत शिक्षकों का मानना है कि इससे उनकी अंग्रेजी में सुधार हुआ है और 93 प्रतिशत छात्रों ने अंग्रेजी दक्षता में सुधार की बात मानी।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर