ब्रिटानिका एजुकेशन ने भारत में स्कूली शिक्षा के लिए डिजिटल समाधान पेश किए

ब्रिटानिका एजुकेशन ने भारत में स्कूली शिक्षा के लिए डिजिटल समाधान पेश किए

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 10:10 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) विश्वकोशों के वैश्विक प्रकाशक ब्रिटानिका एजुकेशन ने शुक्रवार को भारत में शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों के लिए 12 डिजिटल शिक्षण समाधान पेश किए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इन समाधानों में ब्रिटानिका स्कूल, ब्रिटानिका लाइब्रेरी, ब्रिटानिका प्रोफेशनल लर्निंग और ब्रिटानिका कनेक्ट (जीसीसीएल) शामिल हैं। प्रत्येक उत्पाद के लिए सदस्यता लेनी होगी।

ब्रिटानिका एजुकेशन के वैश्विक कार्यकारी उपाध्यक्ष सैल डे स्पिरिटो ने कहा, ”हमारा मिशन जिज्ञासा और सीखने की खुशी को बढ़ावा देना तथा भरोसेमंद और सत्यापित सामग्री देना है, जिनसे शिक्षकों और छात्रों दोनों को मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि प्रिंट से डिजिटल में परिवर्तित होने के बाद, ब्रिटानिका एजुकेशन अब ऑनलाइन संसाधनों की एक श्रृंखला प्रदान कर रही है, जो दुनिया भर के छात्रों और शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सोच, शोध कौशल और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये समाधान कौशल-केंद्रित शिक्षा पर आधारित हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप हैं। इनका मुख्य जोर बुनियादी साक्षरता और 21वीं सदी के कौशल पर है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय