ब्रिगेड 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से हैदराबाद में आवासीय, वाणिज्यिक परियोजना का करेगी विकास

ब्रिगेड 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से हैदराबाद में आवासीय, वाणिज्यिक परियोजना का करेगी विकास

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 06:30 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 06:30 PM IST

हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) जमीन-मकान के विकास से जुड़ी कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लि. हैदराबाद में एक एकीकृत आवासीय और वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी लक्जरी घरों और प्रीमियम कार्यालय के लिए खुदरा स्थानों की मजबूत मांग को भुनाने के लिए कारोबार का विस्तार कर रही है।

बेंगलुरु की ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने बुधवार को हैदराबाद के नियोपोलिस कोकापेट में अपनी नयी परियोजना ‘ब्रिगेड गेटवे’ पेश की। परियोजना का विकास 10 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक अमर मैसूर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम हैदराबाद में 45 लाख वर्ग फुट में मिश्रित उपयोग वाली परियोजना विकसित करेंगे। इसमें से लगभग 25 लाख वर्ग फुट में लक्जरी घर होंगे।’’

परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भूमि और निर्माण में कुल निवेश लगभग 4,500 करोड़ रुपये होगा।

निवेश को इक्विटी, बिक्री के जरिये ग्राहकों से प्राप्त राशि और निर्माण वित्त के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

मैसूर ने कहा कि कंपनी इस परियोजना में 600 फ्लैट बनाएगी। शुरू में, इसकी योजना इसका आधा हिस्सा चार करोड़ रुपये से 12 करोड़ रुपये की कीमत सीमा में बेचने की है।

उन्होंने कहा कि कंपनी 20 लाख वर्ग फुट का वाणिज्यिक टावर भी विकसित करेगी। इसमें मॉल, कार्यालय के लिए जगह और होटल शामिल होंगे। कार्यालय स्थल ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ ब्रांड के तहत होगा।

भाषा रमण अजय

अजय