भारत में बैठकें कर रहा है बीपी का निदेशक मंडल

भारत में बैठकें कर रहा है बीपी का निदेशक मंडल

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 02:26 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 02:26 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) वैश्विक ऊर्जा कंपनी बीपी पीएलसी के निदेशक मंडल की बैठक भारत में हो रही है, जो देश के महत्व और यहां उपलब्ध अवसरों के प्रति उसके विश्वास को दर्शाता है।

कंपनी ने बुधवार बयान में कहा, बीपी के निदेशक मंडल ने 23 सितंबर को भारत की पांच दिन की यात्रा शुरू की, जिसमें बोर्ड उप-समिति की बैठकें आयोजित की गईं। साथ ही उन्होंने सरकार के नेताओं तथा व्यापारिक भागीदारों से भी मुलाकात की। इस दौरान बोर्ड यहां अपने निदेशक मंडल की बैठक भी आयोजित करेगा।

यह दूसरी मौका है जब बीपी निदेशक मंडल की बैठक भारत में हो रही है। इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने मई, 2013 में भारत की यात्रा की थी। वहीं दो साल पहले कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 23 तेल और गैस ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 7.2 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे।

बीपी के निदेशक मंडल ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मंगलवार को रात्रिभोज पर मुलाकात की थी। वे कृष्णा गोदावरी बेसिन में गहरे समुद्र से उत्पादित गैस के ‘लैंडिंग पॉइंट’ का दौरा करने के लिए आंध्र प्रदेश के गादिमोगा गए। मुंबई में भागीदार रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों से मुलाकात की।

निदेशक मंडल पुणे में बीपी के वैश्विक व्यापार सेवा केंद्र का भी दौरा करेगा।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ बीपी निदेशक मंडल की भारत की पांच दिन की यात्रा देश में बीपी की महत्वपूर्ण व बढ़ती उपस्थिति और देश के साथ अपने कारोबार को और विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

वैश्विक ऊर्जा मांग में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए अपनी यात्रा के दौरान निदेशक मंडल भारत सरकार और बीपी के व्यापारिक साझेदारों के साथ बैठकें भी करेगा।

हालांकि, बयान में बैठकों के विषय या निदेशक मंडल की बैठक के स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

भाषा निहारिका अजय

अजय