बीपीसीएल आंध्र प्रदेश में लगाएगी नई रिफाइनरी, पेट्रोरसायन परियोजना

बीपीसीएल आंध्र प्रदेश में लगाएगी नई रिफाइनरी, पेट्रोरसायन परियोजना

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने नई तेल रिफाइनरी-सह-पेट्रोरसायन परिसर स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश को चुना है।

बीपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को एक बैठक में आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट पर एक नई रिफाइनरी सह पेट्रोरसायन परिसर की स्थापना के लिए परियोजना से पहले की गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस पर 6,100 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

इसमें कहा गया है कि परियोजना पूर्व गतिविधियों में प्रारंभिक अध्ययन, भूमि पहचान और अधिग्रहण, विस्तृत व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करना, पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन आदि शामिल हैं।

हालांकि, कंपनी ने परियोजना को पूरा करने की क्षमता या समयसीमा का खुलासा नहीं किया है।

भाषा रमण अजय

अजय