बीपीसीएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा

बीपीसीएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 3,805.84 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से मार्जिन बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 3,805.94 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,181.42 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर भी कंपनी का लाभ बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 2,297.23 करोड़ रुपये लाभ हुआ था।

हालांकि तेल की कीमतों में गिरावट के कारण तीसरी तिमाही में परिचालन से होने वाली आय घटकर 1.27 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.3 लाख करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण