Retrenchment of Bosch Employees: दिवाली के बाद इन कर्मचारियों को मिला बड़ा झटका, 7 हजार लोगों की होने जा रही छंटनी

Retrenchment of Bosch Employees: दिवाली के बाद इन कर्मचारियों को मिला बड़ा झटका, 7 हजार लोगों की होने जा रही छंटनी Bosch Layoffs

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 05:08 PM IST

Retrenchment of Bosch Employees: दिग्गज ऑटोमोटिव और टेक्नोलॉजी कंपनी बॉश 7 हजार कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है। कर्मचारियों की कटौती जर्मनी के अपने प्लांट्स में करनेवाली है। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ स्टीफन हार्टुंग ने दी। हार्टुंग ने कहा कि, कंपनी पूरी दुनिया में नौकरी कम करने पर जोर दे रही है।

Read More: Janhvi Kapoor Hot Pic: जाह्नवी कपूर ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाई देसी अदाएं 

7 हजार लोगों पर बेरोजगारी का संकट

बता दें कि, कंपनी के इस कदम से जर्मनी में 7 हजार लोगों पर बेरोजगारी का संकट आ सकता है। फिलहाल ये ऑटोमोटिव सेक्टर में होगा। सीईओ स्टीफन हार्टुंग के अनुसार, कंपनी ने साल 2023 में 98 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। इस साल बिक्री पर रिटर्न पिछले साल के 5 प्रतिशत की तुलना में 4 प्रतिशत होने की उम्मीद है, 2026 तक 7 प्रतिशत का लक्ष्य है। हार्टुंग ने कहा कि, “बॉश 2024 में अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल नहीं करेगा, फिलहाल, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हमें अपने स्टाफिंग संसाधनों को और समायोजित करना होगा।

Read More: Winter Health Tips: सर्दियों में छू भी नहीं सकेगी बीमारियां, बस इस तरह रखना होगा सेहत का ख्याल 

ये योजना बना रही कंपनी

रिपोर्ट के अनुसार, इन नौकरियों में कटौती के बावजूद कंपनी आयरिश कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। कहा जाता है कि यह कंपनी का अपने इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण है, बॉश का लक्ष्य इस अधिग्रहण के माध्यम से हीट पंप और एयर कंडीशनिंग उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत करना है, जिसकी लागत 8 बिलियन डॉलर हो सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो