बोइंग को तीसरी तिमाही में छह अरब अमेरिकी डॉलर का भारी घाटा

बोइंग को तीसरी तिमाही में छह अरब अमेरिकी डॉलर का भारी घाटा

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 06:12 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 06:12 PM IST

एवरेट (अमेरिका), 23 अक्टूबर (एपी) विमान बनाने वाली बोइंग को जुलाई-सितंबर तिमाही में छह अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का भारी घाटा हुआ है। इसकी मुख्य वजह काम बंद होने और वाणिज्यिक विमानों तथा रक्षा कार्यक्रमों से जुड़े शुल्क रही।

बोइंग को जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रति शेयर 9.97 अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ। कुल समायोजित नुकसान प्रति शेयर 10.44 अमेरिकी डॉलर है।

कुल राजस्व 17.84 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो वॉल स्ट्रीट के अनुमान के अनुरूप है।

हालांकि, आज ही इस बात का पता चलेगा कि हड़ताल में शामिल श्रमिक संगठन के सदस्य कारखानों में लौटेंगे या नहीं। इस बारे में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मशीनिस्ट्स एंड एयरोस्पेस वर्कर्स जानकारी देंगे।

वे बोइंग के प्रस्ताव पर मतदान करेंगे। इसमें चार वर्षों में 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि, 7,000 अमेरिकी डॉलर बोनस और प्रदर्शन बोनस को बनाए रखना शामिल है, जिसे बोइंग समाप्त करना चाहता था।

एपी निहारिका रमण

रमण