बोइंग ने 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर में स्पिरिट एयरोसिस्टम्स को खरीदने की घोषणा की

बोइंग ने 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर में स्पिरिट एयरोसिस्टम्स को खरीदने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 10:54 AM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 10:54 AM IST

आर्लिंग्टन (अमेरिका), एक जुलाई (एपी) बोइंग ने विनिर्माण कंपनी स्पिरिट एयरोसिस्टम्स को 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण करने की योजना की घोषणा की है।

वर्जीनिया के आर्लिंग्टन स्थित बोइंग ने रविवार देर रात एक बयान में इस खरीद की घोषणा की।

एयरोस्पेस कंपनी के अनुसार, 37.25 अमेरीकी डॉलर प्रति शेयर पर अधिग्रहण का मूल्य 4.7 अरब अमरीकी डॉलर बैठता है। सौदे का कुल मूल्य करीब 8.3 अरब अमरीकी डॉलर है, जिसमें स्पिरिट का दर्ज किया गया अंतिम शुद्ध ऋण भी शामिल है।

कंसास स्थित स्पिरिट एयरोसिस्टम्स कंपनी बोइंग विमान के लिए प्रमुख कलपुर्जे बनाती है।

एपी निहारिका

निहारिका