बोहरिंजर ने मारेक रोग से लड़ने के लिए पेश किया पोल्ट्री टीका

बोहरिंजर ने मारेक रोग से लड़ने के लिए पेश किया पोल्ट्री टीका

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 06:39 PM IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) जैव-औषधि कंपनी बोहरिंजर इंगेलहेम ने मुर्गियों को प्रभावित करने वाले मारेक रोग से लड़ने के लिए मंगलवार को अगली पीढ़ी का टीका पेश किया।

भारत में मारेक रोग एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। मुख्य रूप से मुर्गियों को प्रभावित करने वाली अत्यधिक संक्रामक बीमारी अल्फा-हर्पीस वायरस एमडीवी के कारण होती है।

बोहरिंजर इंगेलहेम इंडिया के प्रमुख (पशु स्वास्थ्य) विनोद गोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा टीका रोग के प्रकोप को कम करके, झुंड के स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर और उत्पादकता बढ़ाकर किसानों की सहायता के लिए बनाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कई क्षेत्रों में इस टीके के व्यापक परीक्षण किए हैं।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम