(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने शुक्रवार को स्थानीय रूप से विनिर्मित अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन ‘एक्स1’ पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपये है।
इस प्रीमियम एसयूवी को यहां आयोजित ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में पेश किया गया। बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल का उत्पादन बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेन्नई स्थित संयंत्र में स्थानीय रूप से किया गया है।
इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा, ‘यह नए भारत की बढ़ती आकांक्षाओं के लिए एकदम सही प्रीमियम एसयूवी है। बीएमडब्ल्यू की पहली ‘मेक इन इंडिया’ ईवी के रूप में एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस नवाचार और उत्कृष्टता के एक नए युग की शुरुआत करती है।’
उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया छोटी वित्तीय योजनाओं और नई सेवाओं के साथ एक व्यापक ईवी परिवेश के जरिये एक समग्र समाधान पेश कर रही है।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण