बीएमडब्ल्यू को भारत में इस साल भी दहाई अंकों में वृद्धि की उम्मीद

बीएमडब्ल्यू को भारत में इस साल भी दहाई अंकों में वृद्धि की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 05:59 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने वर्ष 2024 की शानदार बिक्री से उत्साहित होकर इस साल भारत में दहाई अंकों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद लगाई है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम पावा ने शनिवार को कहा कि कंपनी को इस साल अपने इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री पोर्टफोलियो में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने पिछले साल 15,721 कारों के साथ अपनी अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की थी जो एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। बीएमडब्ल्यू ब्रांड ने 15,012 इकाई बेचे जबकि मिनी ब्रांड के 709 वाहन बिके थे।

इसके अलावा समूह के मोटरसाइकिल ब्रांड बीएमडब्ल्यू मोटरैड ने भी पिछले साल 8,301 इकाइयां बेची थीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी पिछले साल की तरह ही वृद्धि की उम्मीद कर रही है, पावा ने कहा, “दहाई अंकों से कम वृद्धि के बारे में सोचना भी भारत को कमतर आंकने की तरह होगा।”

उन्होंने कहा कि कंपनी सभी वाहन खंडों में भारतीय बाजार में बहुत ठोस रफ्तार से वृद्धि देख रही है।

पावा ने कहा, ‘मुझे 2025 में भी यही उम्मीद है। हमने हमेशा कहा है कि हमारे पास एक बहुत ही मजबूत रणनीति है जिसे हमने तीन साल पहले अपनाया था।’

उन्होंने ईवी की बिक्री पर कहा कि बीएमडब्ल्यू ने 2024 में भारत में 3,000 इकाइयों की कुल बिक्री का मील का पत्थर पार कर लिया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

समूह के मोटरसाइकिल ब्रांड बीएमडब्ल्यू मोटरैड ने शनिवार को अपनी नई बाइक बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस एडवेंचर पेश की। इसकी शुरुआती कीमत 22.95 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने देश में बिल्कुल नई एक्स3 भी पेश की, जिसकी कीमत 75.8 लाख रुपये है।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग