ब्लू स्टार का सितंबर तिमाही में मुनाफा 35.73 प्रतिशत बढ़कर 96.06 करोड़ रुपये पर |

ब्लू स्टार का सितंबर तिमाही में मुनाफा 35.73 प्रतिशत बढ़कर 96.06 करोड़ रुपये पर

ब्लू स्टार का सितंबर तिमाही में मुनाफा 35.73 प्रतिशत बढ़कर 96.06 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 05:45 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 5:45 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) एयर कंडीशनिंग और वाणिज्यिक प्रशीतन प्रणाली बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 35.73 प्रतिशत बढ़कर 96.06 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 70.77 करोड़ रुपये रहा था।

ब्लू स्टार लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 20.39 प्रतिशत बढ़कर 2,275.96 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,890.40 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में कुल खर्च 19.61 प्रतिशत बढ़कर 2,163.08 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय (अन्य आय समेत) 20.54 प्रतिशत बढ़कर 2,294.47 करोड़ रुपये हो गई।

ब्लू स्टार का इलेक्ट्रो-मैकेनिकल परियोजनाओं तथा वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम खंड से राजस्व दूसरी तिमाही में 32.60 प्रतिशत बढ़कर 1,428.42 करोड़ रुपये हो गया।

इस बीच, ब्लू स्टार ने शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में बताया कि उसकी बुधवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में पी. वी. राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया तथा उन्हें कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं, समाधान एवं अंतरराष्ट्रीय) नामित किया गया।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीर एस. आडवाणी ने भावी परिदृश्य पर कहा कि सभी व्यवसायों के लिए समग्र संभावनाएं आशाजनक बनी हुई हैं, क्योंकि कमरे वाले एसी एवं वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग कारोबार में आय तथा लाभ, दोनों के संदर्भ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष कंपनी के लिए एक और बेहतरीन वर्ष साबित होगा। हम इसकी शेष छमाही को लेकर सकारात्मक हैं।’’

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers