बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 145.7 करोड़ रुपये पर |

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 145.7 करोड़ रुपये पर

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 145.7 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 15, 2024 / 06:41 PM IST, Published Date : November 15, 2024/6:41 pm IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) वीजा प्रसंस्करण समेत अन्य सेवाएं देने वाली बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 77.68 प्रतिशत बढ़कर 145.7 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 82 करोड़ रुपये था।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की परिचालन आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 21.4 प्रतिशत बढ़कर 495 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 407.7 करोड़ रुपये थी।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा “ हमारी वृद्धि की गति बनी हुई है। हमने इस तिमाही में वित्तीय और परिचालन स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्य रूप से वीजा आवेदनों की संख्या में वृद्धि, कोलंबिया और पेरू में नए वीजा आवेदन केंद्रों के खुलने और आईडाटा के अधिग्रहण से वित्तीय परिणाम बेहतर रहा है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)