आडिफिडेलिस सॉल्यूशन में नियंत्रक हिस्सेदारी लेगी बीएलएस ई-सर्विसेज

आडिफिडेलिस सॉल्यूशन में नियंत्रक हिस्सेदारी लेगी बीएलएस ई-सर्विसेज

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 06:23 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) वीजा सेवा प्रदाता बीएलएस इंटरनेशनल की अनुषंगी कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड (बीएलएसई) ने आडिफिडेलिस सॉल्यूशंस और उसकी सहयोगी कंपनियों में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्यम मूल्य करीब 190 करोड़ रुपये है।

बीएलएसई ने आडिफिडेलिस सॉल्यूशंस (एएसपीएल) और इसकी सहयोगी कंपनियों में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निर्णायक शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है।

एएसपीएल भारत में कंपनियों और लोगों के लिए ऋण वितरण से जुड़ी एक प्रमुख कंपनी है।

बीएलएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बीएलएसई करीब 71 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश (प्राथमिक और द्वितीयक) करेगी और शेष राशि पर विचार वित्त वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

यह अधिग्रहण पूरी तरह नकद सौदे के तहत संपन्न होगा। यह लेनदेन वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पूरा हो जाएगा।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा कि एएसपीएल के साथ निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर एक रणनीतिक कदम है। यह कंपनी के खंड में विशेष ऋण प्रक्रिया और वितरण सेवाओं को एकीकृत करेगा।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम