ब्लैकरॉक की अगुवाई वाला गठजोड़ करेगा टाटा पावर रिन्यूएबल्स में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश

ब्लैकरॉक की अगुवाई वाला गठजोड़ करेगा टाटा पावर रिन्यूएबल्स में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाला एक गठजोड़ टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस निवेश के जरिये 10 प्रतिशत से अधिक इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की जाएगी।

टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। टाटा पावर रिन्यूएबल, टाटा पावर की अनुषंगी कंपनी है।

टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि अबूधाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी (मुबाडाला) भी गठजोड़ का हिस्सा है।

बयान के मुताबिक, ‘‘टाटा पावर और मुबाडाला सहित ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने टाटा पावर की अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल्स में निवेश करने के लिए एक पक्का समझौता किया है।’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘मुबाडाला के साथ ब्लैकरॉक रियल एसेट्स, टाटा पावर रिन्यूएबल्स में 10.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी / अनिवार्य परिवर्तनीय साधनों के जरिये 4,000 करोड़ रुपये (52.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगी, जिसका मूल इक्विटी मूल्यांकन 34,000 करोड़ रुपये होगा।’’

बयान के अनुसार पूंजी निवेश का पहला दौर जून, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। शेष राशि चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक निवेश की जाएगी।

इस सौदे के लिए मोइलिस एंड कंपनी टाटा पावर की वित्तीय सलाहकार हैं, जबकि ब्लैकरॉक रियल एसेट्स की वित्तीय सलाहकार जेपी मॉर्गन हैं।

टाटा पावर रिन्यूएबल्स भारत की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनियों में से एक है। इसके एकीकृत परिचालन के तहत लगभग 4.9 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा संपत्तियां हैं।

प्रस्तावित निवेश से टाटा पावर रिन्यूएबल्स की वृद्धि योजनाओं को वित्तपोषण मिलने की उम्मीद है।

टाटा पावर ने कहा कि टाटा पावर रिन्यूएबल्स का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 20 गीगावॉट से अधिक की क्षमता हासिल करने का है।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘मुझे ब्लैकरॉक रियल एसेट्स और मुबाडाला का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है कि वे नवीकरणीय व्यवसाय को वृद्धि के अगले स्तर पर ले जाने के लिए हमारे साथ जुड़े।’’

ब्लैकरॉक के रियल एस्टेट कारोबार की वैश्विक प्रमुख ऐनी वेलेंटाइन एंड्रयूज ने कहा, ‘‘टाटा पावर रिन्यूएबल्स भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों में सबसे आगे है, ताकि भविष्य में कम कार्बन उत्सर्जन के साथ अपनी अर्थव्यवस्था और अपने नागरिकों के लिए अधिक ऊर्जा स्थिरता हासिल की जा सके।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय