ब्लैक बॉक्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 51 करोड़ रुपये पर

ब्लैक बॉक्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 51 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 10, 2024 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 10, 2024 / 02:44 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) एस्सार समूह की आईटी शाखा ब्लैक बॉक्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 51.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 31.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ब्लैक बॉक्स की आय 4.89 प्रतिशत घटकर 1,497.2 करोड़ रुपये रह गयी, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 1,574.3 करोड़ रुपये थी।

ब्लैक बॉक्स के पूर्णकालिक निदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि कंपनी के लागत को कम करने के प्रयासों से बेहतर मार्जिन मिलेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 386 करोड़ रुपये का वित्तपोषण हासिल किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय