Bitcoin price reached a high level with Trump’s victory: न्यूयार्क। अमरीका में राष्ट्रपति का चुनाव पूरा हो चुक है। डेमोक्रैटिक पार्टी की कमला हैरिस चुनाव हार चुकी है जबकि रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका की बागडोर संभालेंगे। एक तरफ जहां पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकी थी तो वही इन परिणामों के साथ क्रिप्टो मार्केट में भी उछाल दर्ज किया गया है।
दरअसल क्रिप्टो मार्केट में अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से उत्साह है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने लगभग 75,000 डॉलर का नया हाई लेवल बनाया है। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग 74,935 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग 75,975 डॉलर का था।
Bitcoin price reached a high level with Trump’s victory: बिजनेस वेबसाइट दी इकोनॉमिक्स टाइम के मुताबिक़ बुधवार को बिटकॉइन ने 75000 डॉलर के लेवल को पार कर गई है अर्थात भारतीय रुपए में बिटकॉइन ने 63,14,109.26 रुपए के आंकड़े को टच कर लिया है। इससे पहले बिटकॉइन का प्रीवियस हाई लेवल 73750 डॉलर था।
इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार सुबह के 8:50 मिनट पर बिटकॉइन 8.4 फ़ीसदी की बढ़िया तेजी के साथ 75060 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। एक और क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम बुधवार के दिन 7.2 फ़ीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है।
Crypto bros looking at the price of Bitcoin right now: pic.twitter.com/wfz5o0SCxZ
— Lark Davis (@TheCryptoLark) November 6, 2024
हाजिर मांग से ग्वार सीड का वायदा भाव मजबूत
6 hours ago