Bitcoin latest price: एक किलो सोने के करीब पहुंची क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत, जानिए आज का भाव

Bitcoin latest price: एक किलो सोने के करीब पहुंची क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत, जानिए आज का भाव

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। निवेशकों को उम्मीद है कि इसकी कीमत एक बार फिर रेकॉर्ड पर पहुंच सकती है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक बिटकॉइन दोपहर बाद ढाई बजे 3.02 फीसदी की तेजी के साथ 57,476 डॉलर यानी 45,11340 लाख रुपये पर ट्रेड कर रही थी। एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 47000 रुपये के आसपास चल रही है। इस तरह एक किलो सोने की कीमत 47 लाख रुपये के करीब होगी।

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर 10 लाख का बिजनेस लोन सिर्फ 10 मिनट में, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

सोमवार को न्यूयॉर्क में कारोबार के दौरान बिटकॉइन की कीमत 57,829 डॉलर पर पहुंच गई थी। बिटकॉइन की कीमत में तेजी के कई कारण हैं। अमेरिका और चीन में रेग्युलेटरी सख्ती में कमी आई है। साथ ही अमेरिका में बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है। इसे यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की मंजूरी मिल सकती है। इससे पहले अप्रैल के मध्य में इसकी कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी। मई के बाद इसकी कीमत पहली बार 57,000 डॉलर के पार पहुंची है। जुलाई के स्तर से इसकी कीमत में 90 फीसदी तेजी आ चुकी है। यह अपने उच्चतम स्तर से अब करीब 7,700 डॉलर दूर रह गई है।

ये भी पढ़ें:सैनिकों की मौत का बदला लिया जाना चाहिए और ‘‘पांच के बदले 25’’ आतंकवादियों को मारा जाए: शिवसेना

इस बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) की कीमत में गिरावट आई है। वजीरएक्स के मुताबिक यह 2.07 फीसदी गिरावट के साथ 3,476.27 डॉलर यानी 2,73,617.5 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत में 4.19 फीसदी गिरावट आई है। इस बीच XEC में 16 फीसदी और SHIB में 13.86 फीसदी तेजी आई है।