नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। विपक्षी पार्टी सरकार पर सवाल दर सवाल कर रही है। वहीं अब इसे लेकर आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला मीडिया के सामने आए और देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी बात रखी।
Read More News:बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन रद्द, एनओसी को लेकर कांग्रेस ने दर्ज कर…
बिड़ला ने कहा, ‘मैं पहले ही कह रहा हूं कि अर्थशास्त्री नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम रसातल के करीब पहुंच गए हैं। अभी अर्थव्यवस्था के लिए सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर रोजकोषीय प्रोत्साहन देने की जरूरत है। वैसे भी राजकोषीय जवाबदेही और बजट प्रबंधन कानून (एफआरबीएम) राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में आधे प्रतिशत तक की ढील की छूट देता है।’
Read More News:उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद आरोपियों को जल्द फांसी देने की…
बता दें कि बिड़ला समूह के चेयरमैन एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। तभी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि व्यापार में राजकोषीय सूझ-बूझ होनी चाहिए लेकिन मौजूदा समय में एक ऐसी राजकोषीय नीति की भी जरूरत है जिससे नरमी से निपटने में मदद मिले।
Read More News:बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, कल पुलिस के साथ हुआ था विवाद