बायोकॉन फाउंडेशन बेंगलुरू में मेट्रो स्टेशन बनाने में देगा 65 करोड़ रुपये का योगदान

बायोकॉन फाउंडेशन बेंगलुरू में मेट्रो स्टेशन बनाने में देगा 65 करोड़ रुपये का योगदान

बायोकॉन फाउंडेशन बेंगलुरू में मेट्रो स्टेशन बनाने में देगा 65 करोड़ रुपये का योगदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 8, 2020 2:42 pm IST

बेंगलुरू, आठ अक्टूबर (भाषा) बायोकॉन फाउंडेशन बेंगलुरू में होसर रोड पर प्रस्तावित हब्बागोदी मेट्रो स्टेशन के निर्माण में 65 करोड़ रुपये का योगदान देगा। फांउडेशन ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

बायोकॉन लिमिटेड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसकी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) इकाई बायोकॉन फाउंडेशन ने इस संबंध में बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

 ⁠

इस समझौते पर फाउंडेशन की संस्थापक और प्रबंध न्यासी किरन मजूमदार शॉ और मेट्रो के प्रबंध निदेशक अजय सेठ ने हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के मुताबिक निर्माण के बाद प्रस्तावित स्टेशन को बायोकॉन हब्बागोदी मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में