भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों को फिर शुरू करने पर द्विपक्षीय चर्चा: नायडू

भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों को फिर शुरू करने पर द्विपक्षीय चर्चा: नायडू

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 07:23 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने पर द्विपक्षीय चर्चा प्रगति की राह पर है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित होने से पहले वर्ष 2020 की शुरुआत तक दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें चालू थीं। उस समय भारत और चीन दोनों की एयरलाइन कंपनियों की सीधी उड़ानें थीं।

इस साल 27 जनवरी को, भारत और चीन ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘स्थिर और पुनर्निर्माण’ करने के कुछ जन-केंद्रित कदमों के हिस्से के रूप में दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की थी।

दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने के प्रस्ताव के बारे में पूछने पर नायडू ने मंगलवार को कहा, ‘‘द्विपक्षीय वार्ता हो रही हैं, एक बार जब यह पूरा हो जाता है, तो हम सूचना देंगे।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय