बिहार के उद्योग मंत्री ने निवेशकों से नीतियों पर सुझाव मांगे

बिहार के उद्योग मंत्री ने निवेशकों से नीतियों पर सुझाव मांगे

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 10:40 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 10:40 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने निवेशकों के अनुकूल नीतियां बनाने के लिए बुधवार को निवेशकों से सुझाव मांगे।

मिश्रा ने ‘उद्योग पंचायत’ कार्यक्रम में निवेशकों से मददगार नीतियां बनाने से संबंधित सुझाव मांगे। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना, निवेशक और उद्योग निकायों के सदस्य भी शामिल हुए।

मिश्रा ने कहा, ‘बिहार सरकार कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने उद्योग के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई नीतियां बनाई हैं।’

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ‘उद्योग पंचायत’ से मिले सुझावों पर काम करेंगे, जिससे राज्य सरकार को अपनी नीतियों को निवेशकों के अधिक अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण