बिहार के उद्योग मंत्री ने निकास नीति के तहत 28 लाभार्थियों को चेक वितरित किए

बिहार के उद्योग मंत्री ने निकास नीति के तहत 28 लाभार्थियों को चेक वितरित किए

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 11:07 AM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 11:07 AM IST

पटना, 12 मार्च (भाषा) राज्य में औद्योगिक माहौल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने मंगलवार को राज्य की निकास नीति, 2023 के तहत 28 ‘लाभार्थियों’ को चेक वितरित किए।

नीति नए उद्यमों के लिए गैर-कार्यात्मक इकाइयों से औद्योगिक भूखंडों को पुनः प्राप्त करने के लिए तैयार की गई थी।

नीति के तहत, बियाडा निवेशकों को वह पैसा लौटाता है, जो उन्होंने औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए भूखंड खरीदने में प्राधिकरण को दिया था। लौटाए गए भूखंड अब नए निवेशकों को आवंटित किए जाएंगे।

मंगलवार को बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने पटना में आयोजित एक समारोह में 28 लाभार्थियों को चेक वितरित किए।

मंत्री ने कहा, “बिहार के विकास में बियाडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।”

बीआईएडीए के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने कहा, “हमने निकास नीति 2023 के तहत 28 लाभार्थियों को चेक वितरित किए।”

उन्होंने कहा, “निकास नीति 2023 के तहत कुल 32 लाभार्थियों ने बंद इकाइयों की जमीन बियाडा को लौटा दी है, जिनमें से चार को 2023 में चेक के माध्यम से भुगतान पहले ही मिल चुका है।”

शेष 28 लाभार्थियों को मंगलवार को उद्योग मंत्री से चेक मिले।

भाषा मनीषा अनुराग

अनुराग