पटना, आठ दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न देशों के राजदूतों की एक बैठक की मेजबानी करेगी। बैठक में कपड़ा, चमड़ा और खाद्य प्रसंस्करण सहित विभिन्न क्षेत्रों में राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अपनी निवेशक-अनुकूल नीतियों और व्यापार करने में आसानी के बारे में बताया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बिहार सरकार का उद्योग विभाग नौ दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 एंबेसडर मीट’ की मेजबानी करेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे।
अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में बिहार सरकार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी शामिल होंगी।
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), श्रम और बिजली सहित अन्य प्रमुख विभागों के सचिव भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये अधिकारी बिहार में कारोबार को आसान बनाने के लिए विभाग-विशिष्ट पहल और नीतियों को प्रस्तुत करेंगे।
बयान में कहा गया है कि कई देशों के दूतावासों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है और अमेरिका, रूस और जापान जैसे देशों के राजदूतों और वरिष्ठ अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।
इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, टीपीसीआई, एफआईईओ, एईपीसी, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल सहित प्रमुख व्यापार निकायों के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बैठक के दौरान, उद्योग विभाग हाल के वर्षों में बिहार में विकसित प्रमुख पहलों, नई नीतियों और निवेश-अनुकूल वातावरण का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत करेगा।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय