Biggest offer, biggest discount ever on buying Apple iPhone 11

सबसे बड़ा ऑफर, Apple iPhone 11 खरीदने पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट.. देखें

Biggest offer, biggest discount ever on buying Apple iPhone 11

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: October 12, 2021 11:18 am IST

Discounts on iPhone 11

नई दिल्ली। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल राउंड 2 की ग्रेट इंडियन का पहला राउंड 10 अक्टूबर को खत्म हो गया और अब राउंड 2 शुरू हो चुका है। ऐपल आईफोन 11 के 64GB मॉडल पर जबरदस्त छूट मिल रही है।

पढ़ें- 10वीं,12वीं विशेष परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में 3437 छात्र पास, 1109 फेल

अब नई छूट के तहत अमेरिकन एक्सप्रेस, सिटी और आरबीएल बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10% तत्काल छूट मिलेगी. साथ ही RuPay कार्ड पर भी 10 फीसदी की छूट मिल रही है. ये छूट ग्राहकों को 12 अक्टूबर तक मिलेगा। इसके अलावा अमेजन Pay UPI से पेमेंट करने पर 100 रुपये की और छूट मिलेगी। इसके अलावा फ्री शीपिंग भी मिलेगी।

पढ़ें- कबाड़ में खरीदी पुरानी ATM मशीन से मालामाल हो गए लड़के, लग गया जैकपॉट

Apple iPhone 11 पर डिस्काउंट: ऐपल iPhone 11 के 64GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है. सेल में 49,900 रुपये का स्मार्टफोन 20% डिस्काउंट और पुराने फोन को देने के बाद 39,999 रुपये में मिल सकता है।

पढ़ें- हमशक्ल हैं तीन ‘तिड़वां’ बहनें.. बॉयफ्रेंड्स का भी चकरा जाता है दिमाग.. इंटरनेट सेंसेशन बनी हुईं हैं तीनों

ग्राहक पुराना फोन देकर 15000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. Amazon Pay UPI का इस्तेमाल करने 100 रुपये की छूट मिलेगी. कार्ड्स से पेमेंट करने पर 10% छूट और नो-कॉस्ट EMI मिल जाएगी।

 

 
Flowers