बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का निदेशक मंडल 19 जुलाई को बोनस जारी करने पर करेगा विचार

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का निदेशक मंडल 19 जुलाई को बोनस जारी करने पर करेगा विचार

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 04:06 PM IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) एएसी सामग्री निर्माता बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए उसका निदेशक मंडल 19 जुलाई को बैठक करेगा।

सूरत स्थित कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी स्टारबिगब्लॉक बिल्डिंग मटेरियल लिमिटेड अपनी विस्तार योजनाओं के लिए एसएमई आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) या तरजीही निर्गम लाने की योजना बना रही है।

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन ने बयान में कहा, “निदेशक मंडल 19 जुलाई को बैठक करेगा, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने और नकदी बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।”

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 30.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय