Petrol-Diesel Price: भारत के पड़ोसी देश पकिस्तान की अर्थव्यवस्था बीते कई महीनों से बिगड़ गई है। पकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल को लेकर कुछ राहत वाली खबर सामने आई है। यहां की सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जनता को कुछ राहत मिलेगी।
दरअसल, महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम पर 5 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया है। इस मामले में देश के वित्त मंत्री इशाक डार ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने पेट्रोल के दाम को 5 रुपए कम करने का फैसला किया है। ये कीमत 15 मार्च 2023 तक ही लागू रहेगी।
Petrol-Diesel Price: स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MS (मोटर स्पिरिट) पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 267 रुपए प्रति लीटर होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में मिट्टी के तेल की कीमत पर 15 रुपए की कमी की गई है और अब इसकी कीमत 187.73 रुपए प्रति लीटर होगी। इसी तरह हल्के डीजल पर 12 रुपए की कटौती के साथ अब 184.68 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इसके हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसकी कीमत 280 रुपए प्रति लीटर है।