पेंशनभोगियों को बड़ी राहत, अब 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशनभोगियों को बड़ी राहत,अब 31 दिसंबर तक जमा कर सकते है सर्टिफिकेट। Big relief to pensioners, life certificate can be submitted

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 09:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, Big relief to pensioners केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र देने की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

Read more : सीएम भूपेश बघेल के निर्णय पर हुआ अमल, स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में कोरोना वारियर्स को मिलेगा बोनस अंक 

Big relief to pensioners उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से यह फैसला किया गया है। अभी पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। पेंशन पाने के लिए पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र देना होता है।

Read more : छत्तीसगढ़ के इन आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास महिला भी कर सकती हैं आवेदन 

सिंह ने बताया कि पेंशनभोगी विस्तारित अवधि के दौरान खुद शाखाओं में जाकर या डिजिटल रूप से ऑनलाइन प्रणाली के जरिये यह प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शाखा में भीड़भाड़ से बचने के लिए पर्याप्त कदम उठाए और सामाजिक दूरी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करें।