नई दिल्ली। करोना वायरस के संकट से निपटने के लिए इस संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच घरों में कैद लोगों के सामने कई सारी समस्याएं शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती कर बड़ी राहत दी है।
Read More News: इंदौर में 19 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 63, आज लिए जा सकते हैं और सख्त फैस
इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है। पहले इसकी 805.50 रुपए थी। इस कटौती के अनुसार नॉन सब्सिडी सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता हुआ है। इसी तरह अन्य राज्यों जैसे कोलकाता में 774.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गई है।
Read More News:राजधानी में अब गैरजरुरी काम से निकले तो सीधे FIR, शहर को चार से बढ़ा
सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी घटाए हैं। कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम भी 96 रुपये कम हो गए हैं। कीमत कम होने से दिल्ली में अब इसकी कीमत 1285 रुपये का हो गया। वहीं चेन्नई में इस सिलेंडर का दाम 1402 रुपये है। वहीं पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया।
Read More News: दुर्गाष्टमी पर मंदिरों में पहरा, सदियों पुरानी खप्पर यात्रा पर प्रशासन ने लगाई रो
अमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
14 hours agoराज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
14 hours agoओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल को आईएनएई फेलो के रूप…
15 hours ago