नई दिल्लीः Enjoy 2GB data everyday for just Rs 152 देश में इन दिनों निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। तमाम कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहे है। ऐसे में लोगों को कई महीने तक मुफ्त डेटा देने वाली कंपनी जियो कहा पीछे रहने वाली है। जियो भी अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर्स लेकर आती रहती है। इसी बीच जियो अपने ग्राहकों के लिए 152 रुपए वाला प्लान लेकर आया है।
READ MORE : अगर चाहते है हर रोज भरी रहे आपके जेब, तो शुरू करें ये बिजनेस, महीने में होगी 4 लाख रुपए तक की कमाई
Enjoy 2GB data everyday for just Rs 152 दरअसल, यह रिलायंस जियो का JioPhone Data Add On प्लान है। यानी इस प्लान का इस्तेमाल जियोफोन ग्राहक अतिरिक्त डेटा के लिए कर सकते हैं। 152 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 56 जीबी बन जाता है। प्लान में कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाती। यह प्लान ऐसी स्थिति में बेहतर रहता है, जब आपके जियोफोन का डेटा पर्याप्त न हो। तब आप महीनेभर के लिए खास डेटा की जरूरत को पूरा करने के लिए यह रिचार्ज करा सकते हैं।
READ MORE : BJP के वरुण गांधी का कंगना रनौत पर करारा वार, बोले- इस सोच को मैं पागलपन कहूं या देशद्रोह?
इसी तरह के 22 रुपये के डेटा एड-ऑन प्लान में कुल 2 जीबी डेटा और 52 रुपये के डेटा एड-ऑन प्लान में कुल 6 जीबी डेटा दिया जाता है। 72 रुपये का जियोफोन डेटा प्लान रोज 0.5 GB डेटा के साथ आता है। यानी इसमें कुल 14 जीबी डेटा मिलता है। इसी तरह 102 रुपये का जियोफोन डेटा प्लान रोज 1 GB डेटा के साथ आता है। यानी इसमें कुल 28 जीबी डेटा मिलता है।
रोमेश कुमार पुरी आईडीएसए के महासचिव नियुक्त
36 mins ago