Big change in ICICI credit card rules: मुंबई: नवंबर महीने में कई सारे नियमों में बदलाव देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में दिग्गज प्राइवेट बैंक ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदल रहे हैं, जिनका ऐलान बैंक ने पहले ही कर दिया था। ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से पहले नियमों में हुए बदलाव को जरूर जान लेना चाहिए। बता दें कि शुक्रवार से लागू होने वाले बदलाव में फाइनेंस चार्ज, लेट पेमेंट चार्ज, एजुकेशन ट्रांजैक्शन, यूनिटलिटी ट्रांजैक्शन सहित कई नियम शामिल हैं। वहीं, 1 नवंबर से भी कई सारे नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिनका सीधा असर आप पर पड़ता है।
Big change in ICICI credit card rules: आईसीआईसी बैंक के नए नियम के मुताबिक, एक्सटेंडेड क्रेडिट पर ओवरड्यू ब्याज और कैश एडवांस पर ब्याज एक महीने के लिए 3।75 प्रतिशत वसूला जाएगा, जबकि एक सालाना 45 प्रतिशत देय होगा।
Big change in ICICI credit card rules: बता दें कि इंटरनेशनल एजुकेशन सहित किसी भी स्कूल या कॉलेज में क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशन पेमेंट पर 1 प्रतिशत का चार्ज चुकाना पड़ेगा।
ICICI Credit Card Rule Change: Big changes in rules related to ICICI credit card from November 15, know details#ICICIBank #CreditCard #ChampionsTrophy2025 #NTPC #Shaktimaan https://t.co/L5eb4lwS1T pic.twitter.com/vCp0vFYt2b
— Businessleague.in (@Businessleague2) November 12, 2024