भूटान के प्रधानमंत्री ने भारतीय निवेशकों को उद्यम लगाने का दिया निमंत्रण

भूटान के प्रधानमंत्री ने भारतीय निवेशकों को उद्यम लगाने का दिया निमंत्रण

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 05:08 PM IST

दर्रांगा (असम), सात नवंबर (भाषा) भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने भारतीय निवेशकों को अपने देश में निजी उद्यम लगाने के अलावा संयुक्त उपक्रम लगाने के लिए बृहस्पतिवार को आमंत्रित किया।

इसके साथ ही तोबगे ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पूर्वी भूटान और पूर्वोत्तर भारत को बाहरी दुनिया के सामने एक साथ दिखाने पर भी जोर दिया।

तोबने ने असम के दर्रांगा में भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत चेक पोस्ट के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘भूटान के लोगों को असम से होकर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती थी लेकिन अन्य देशों के पर्यटकों को इसकी जरूरत पड़ती थी। इस चेक पोस्ट की शुरुआत से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि दूसरे देशों के पर्यटक अब भारत में निर्बाध रूप से प्रवेश कर सकें।’

भूटानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम भारत के साथ मिलकर समृद्ध होना चाहते हैं। हम बांग्लादेश को बोल्डर निर्यात करते हैं। हम कुछ निर्मित सामान भी निर्यात कर रहे हैं और हम इस संख्या में बढ़ोतरी करना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि भूटान को भारत से सामान और सेवाएं दोनों मिल रही हैं, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

तोबगे ने भूटान के पूर्वी हिस्से में अपनी सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं भूटान के निवेशकों को अपने देश के पूर्वी हिस्से में अधिक सार्थक निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं भारत के निवेशकों को भी अपने उद्यमों के साथ सहयोगी उद्यमों में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं।’

दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी दोस्ती को मजबूत करना चाहिए और इसके लिए दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क से बेहतर तरीका भला क्या हो सकता है।’

भाषा प्रेम प्रेम निहारिका

निहारिका