बीएचईएल को 1320 मेगावाट कोराडी तापीय बिजली परियोजना के लिए महाजेनको से ऑर्डर मिला |

बीएचईएल को 1320 मेगावाट कोराडी तापीय बिजली परियोजना के लिए महाजेनको से ऑर्डर मिला

बीएचईएल को 1320 मेगावाट कोराडी तापीय बिजली परियोजना के लिए महाजेनको से ऑर्डर मिला

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2025 / 10:28 PM IST
,
Published Date: February 12, 2025 10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) को नागपुर में 1320 मेगावाट के कोराडी अत्याधुनिक तापीय बिजलीघर की दो इकाइयां स्थापित करने के लिए महाजेनको से ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

परियोजना में बीएचईएल को संयंत्र के निर्माण से लेकर उसकी स्थापना और चालू करने तक कई पहलुओं पर काम करने होंगे।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इसके दायरे में उन्नत, उच्च दक्षता वाले उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल है।

बीएचईएल ने कोराडी अत्याधुनिक तापीय बिजलीघर की इकाई 11 और 12 की स्थापना के लिए घरेलू प्रतिस्पर्धी बोली के तहत यह ऑर्डर हासिल किया। इसके तहत 660-660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

भाषा योगेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)