Airtel देश में 5G सर्विस के लिए तैयार, स्पेक्ट्रम पर कंपनी ने कही ये बात
Airtel ready for 5G service in the country : वह देश में 5जी क्रांति की शुरुआत करने के लिए माकूल स्थिति में है।
नयी दिल्ली। देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम नीलामी में 43,084 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाने के बाद सोमवार को कहा कि वह देश में 5जी क्रांति की शुरुआत करने के लिए माकूल स्थिति में है।
ये भी पढ़ेंः पार्षदों ने गंगाजल उठाकर ली शपथ,भाजपा-बसपा की बनाएंगे सरकार,कांग्रेस ने लगाए आरोप
एयरटेल ने सात दिनों तक चली नीलामी के दौरान 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज के बैंड में कुल 19,867.8 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम हासिल किया है। एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा, ‘स्पेक्ट्रम की इस बड़ी मात्रा के अधिग्रहण का मतलब है कि कंपनी को आने वाले कई साल तक स्पेक्ट्रम पर कोई राशि खर्च करने की जरूरत नहीं है।’
कंपनी ने भारत में 5जी क्रांति की अगुआई करने के लिए खुद को तैयार बताते हुए कहा कि वह इस क्रांति को लाने के लिए माकूल स्थिति में है। एयरटेल की देश के हरेक हिस्से में 5जी सेवाएं शुरू करने की योजना है और वह इसकी शुरुआत प्रमुख शहरों से करेगी।
ये भी पढ़ेंः JSSC 2022 : लैब असिस्टेंट बनने का शानदार मौका, ये लोग कर सकेंगे अप्लाई, देखें आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा, ‘नवीनतम नीलामी में यह स्पेक्ट्रम अधिग्रहण तुलनात्मक रूप से काफी कम लागत पर बेहतर स्पेक्ट्रम संपत्ति खरीदने की रणनीति का हिस्सा रहा है। हमें विश्वास है कि हम कवरेज, गति आदि के मामले में देश में बेहतरीन 5जी सेवाएं और अनुभव उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।’

Facebook



