नए वित्तीय वर्ष में शेयर बाजार की शानदार शुरूआत, पहले दिन 708 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी बढ़त

नए वित्तीय वर्ष में शेयर बाजार की शानदार शुरूआत : better start of the stock market in the new financial year, read

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मुंबई,  stock market नये वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार की शुरूआत शानदार रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली के बीच एचडीएफसी लि., रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स 708 अंक से अधिक उछलकर 59,000 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 प्रतिशत उछलकर 59,276.69 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 828.11 अंक यानी 1.41 प्रतिशत बढ़कर 59,396.62 तक चला गया था।

Read more :  स्कूलों और कॉलेजों के आसपास घूमना पड़ सकता है महंगा, सीएम योगी फिर से रोमियो स्क्वायड सक्रिय करने के दिए निर्देश 

stock market नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 205.70 अंक यानी 1.18 प्रतिशत चढ़कर 17,670.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से एनटीपीसी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके उलट, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, टाइटन और इन्फोसिस नुकसान में रहे।

Read more : मां बनी कॉमेडिन भारती सिंह, दिया बेटी को जन्म! कहा- फोन पर मिलने लगे बधाई संदेश

कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह सकारात्मक रिटर्न दिये। रूस-यूक्रेन बाचीत में प्रगति के बीच वैश्विक स्तर पर भी इक्विटी बाजार मोटे तौर पर मजबूत रहे। दूसरी तरफ, जिंसों के दाम में कुछ सुधार हुआ। भारत में, बाजार व्यापक स्तर पर लाभ में रहा। ज्यादातर खंडवार सूचकांक सकारात्मक दायरे में रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में सुधार आया और यह आयात पर निर्भर भारत जैसे देशों के लिये सकारात्मक है।’’

Read more :  26 वर्षीय एक्ट्रेस की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने डेड बॉडी के कई टुकड़े कर सड़क में फेंका 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 104.94 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 3,088.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 यानी 18.29 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 2,774.05 अंक यानी 18.88 प्रतिशत मजबूत हुए। इस बीच, बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट उद्योग के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में फरवरी में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चार महीने में यह उच्च वृद्धि दर है।