43 इंच की शानदार स्मार्ट टीवी​ सिर्फ 15 हजार रुपए में, आज ही खरीद डालें

smart tv under 15 thousand rupees 15000 से कम में खरीदें 43 इंच का स्मार्ट टीवी, असली कीमत है 44 हजार रुपये

  •  
  • Publish Date - January 28, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - January 28, 2023 / 07:44 PM IST

smart tv under 15 thousand rupees: बड़े स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट पर 43 इंच स्क्रीन साइज वाला बड़ा स्मार्ट टीवी करीब 67 पर्सेंट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। यह टीवी बंपर छूट पर खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बड़े स्क्रीन साइज वाला टीवी बड़ी छूट पर मिल रहा है। बंपर डिस्काउंट पर ग्राहक InnoQ Frameless Smart TV खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

बंपर छूट पर ऐसे खरीदें स्मार्ट टीवी

smart tv under 15 thousand rupees: InnoQ Frameless 109 cm (43 inch) Full HD LED Smart Android Based TV की कीमत वैसे तो 43,990 रुपये है लेकिन इसे 67 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 14,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। यही नहीं, कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड्स और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

ऐसे हैं InnoQ स्मार्ट टीवी के फीचर्स

smart tv under 15 thousand rupees: 43 इंच स्क्रीन साइज वाले InnoQ Smart TV में 1920×1080 पिक्सल (फुल HD) रेजॉल्यूशन वाला LED डिस्प्ले दिया गया है। फ्रेमलेस डिजाइन वाले इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इस टीवी में A+ Grade Premium Dot Free Panel मिलता है और Pixel Boost Engine मिलता है और 178 डिग्री व्यू ऐंगल मिलता है।

जानें क्या कुछ खास

smart tv under 15 thousand rupees: पावरफुल ऑडियो अनुभव यूजर्स को मिले इसके लिए कंपनी ने 2 स्पीकर्स और सबवूफर्फ इस मॉडल में दिए हैं। इनके साथ कुल 24W का कुल ऑडियो आउटपुट मिलता है। इस टीवी में 8GB स्टोरेज के अलावा Android TV सॉफ्टवेयर मिलता है। इस टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें