नई दिल्लीः Best offer of Jio कई बार हम अपने मोबाइल का डेटा खत्म हो जाने के कारण मुसीबत में फंस जाते है। कई बार रिचार्ज के लिए पैसे नहीं होते तो कई बार त्वरित रिचार्ज की सुविधा नहीं मिल पाती है। लिहाजा परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि आप जियो कंपनी के ग्राहक है, और आपके पास ऐसी समस्या आ जाती है तो हम आपको इससे बचने के उपाय बता रहे है।
read more : वहसी बेटे ने किया रिश्तों को तार-तार, चाकू की नोक पर लूट लिया अपनी ही मां की आबरू
Best offer of Jio दरअसल, रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को डेटा खत्म हो जाने की स्थिति में इमरजेंसी डेटा लोन लेने की सुविधा देती है। ग्राहक एक बार में 1 जीबी डेटा का इमरजेंसी लोन ले सकते हैं। इस प्रक्रिया को 5 बार दोहराया जा सकता है। यानी ग्राहक कुल 5 जीबी डेटा का मजा ले सकते हैं। खास बात है कि इस डेटा के पैसे ग्राहकों को तुरंत नहीं देने होंगे, वे जब चाहें चुका सकते हैं। अगर आप एक-एक करके 5 बार लोन लेते हैं तो आपको 5 जीबी डेटा के लिए कुल 55 रुपये चुकाने होंगे। जियो ऐप के अनुसार, Jio इमरजेंसी डेटा लोन पैक की वैलिडिटी आपके प्राइमरी प्लान की वैलिडिटी पर निर्भर करती है।
ऐसे पाएं रिलायंस जियो का 5 जीबी डेटा
1. अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप खोलें और ऊपर बाईं तरफ दिए गए ‘मेनू’ पर जाएं।
2. मोबाइल सर्विस के तहत ‘Emergency Data Loan’ ऑप्शन को चुनें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
3. अब ‘Get emergency data’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. डेटा पाने के लिए Activate now पर क्लिक करें।
5. इस तरह आपका इमरजेंसी डेटा लोन एक्टिवेट हो जाएगा।
चौहान ने बजट से पहले वित्त मंत्री से मुलाकात की,…
10 hours agoमॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
10 hours ago