एक बार 5 हजार के खर्च से हर महीने होगी 30 हजार की कमाई, आज ही शुरु करें ये शानदार बिजनेस

best business idea: 30000 earning every month from this business

  •  
  • Publish Date - November 19, 2021 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। best business idea व्यापार की ओर आजकल के युवाओं का रुझान बढ़ा है। कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले कई लोग अब नौकरी नहीं मिलने से हताश होकर बिजनेस की ओर आ रहे है। यदि आप भी कोई छोटा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया देंगे, जिससे आप हर महीने बंपर कमाई सकते हैं।

best business idea भारत में बड़ी आबादी चाय की शौकीन है। रेलवे स्टेशन, बस डिपो और हवाईअड्डों पर भी कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है। ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है। मौजूदा दौर को देखते हुए यह बिजनेस बेहद कम कीमत में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह के साथ-साथ 5,000 रुपये की जरूरत होगी।

Read more : मोदी के अहंकार ने ले ली 700 किसानों की जान’ कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर ओवैसी ने दिया बयान

मोदी सरकार भी दे रही है बढ़ावा
केंद्र की मोदी सरकार भी कुल्हड़ की मांग बढ़ाने पर जोर दे रही है ताकि इसके कारोबार से जुड़े लोगों की आमदनी में इजाफा हो सके। सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक और कागज के कप में चाय देने पर रोक लगाने की मांग की थी। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे

Read more :  UPSSSC Lekhpal Bharti 2021: 7882 पदों पर राजस्व लेखपाल की भर्ती में रोड़ा! जानें कब होगी भर्ती 

कितने रुपये में बेच सकते हैं कुल्हड़
चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी सुरक्षित होता है। चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा के आसपास रहता है। वहीं, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा मिल जाती है। त्‍योहारों और शादी के सीजन में इनकी मांग बढ़ जाती है। मांग बढ़ने पर इनके अच्छे भाव मिलने की संभावना है