बेस्ट एग्रोलाइफ को फफूंदनाशक उत्पाद ‘ट्राइकलर’ के लिए पेटेंट मिला
बेस्ट एग्रोलाइफ को फफूंदनाशक उत्पाद ‘ट्राइकलर’ के लिए पेटेंट मिला
नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड को फफूंदनाशक उत्पाद ‘ट्राइकलर’ के लिए पेटेंट हासिल हुआ है। यह फसलों की कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी सीडलिंग्स इंडिया को ‘‘सल्फर के साथ स्ट्रोबिल्यूरिन और ट्रायज़ोल फंगसाइड्स युक्त सिनर्जिस्टिक फंगसाइडल कंपोजिशन’ नामक एक आविष्कार के लिए भारतीय पेटेंट कार्यालय-भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है।’’
पेटेंट चार अक्टूबर, 2021 से शुरू होने वाली 20 साल की अवधि के लिए है।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस कवकनाशक संरचना को जुलाई, 2023 में पेश किया गया था।
चावल, टमाटर, अंगूर, मिर्च, गेहूं, आम और सेब सहित विभिन्न फसलों में शीथ ब्लाइट, पाउडरी फफूंदी, स्कैब और अल्टरनेरिया जैसी कई फसल रोगों को ट्राइकलर प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



