BEL ने लगाया रक्षा कारोबार पर बड़ा दांव, आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर उत्साहित | BEL's big bets on defence business, buoyed by self-reliant India campaign

BEL ने लगाया रक्षा कारोबार पर बड़ा दांव, आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर उत्साहित

BEL ने लगाया रक्षा कारोबार पर बड़ा दांव, आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर उत्साहित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: September 13, 2020 12:41 pm IST

बेंगलुरु, 13 सितंबर (भाषा) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) देश में अपने रक्षा कारोबार को लेकर उत्साहित है। कंपनी को उम्मीद है कि सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल से उसे आगे लाभ होगा। हालांकि, इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि कोविड-19 की वजह से लघु अवधि में उसके कारोबार पर प्रतिकूल असर है बेंगलुरु की रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी की ऑर्डर बुक एक अप्रैल को 51,973 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

read more: आईसीएआई ने 2018-19 के लिये सालाना जीएसटी रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाने की…

वित्त वर्ष 2019-20 मे बीईएल के कुल राजस्व में रक्षा क्षेत्र का हिस्सा 82 प्रतिशत का था। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 68 प्रतिशत था। कंपनी ने कहा कि उसके राजस्व में शेष 18 प्रतिशत गैर-रक्षा क्षेत्र का है।

बीईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम पी गौतम ने कहा कि सरकार के रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ के आह्वान से कंपनी के पास देश में उत्पादन बढ़ाने का बड़ा अवसर है। साथ ही यह कंपनी के लिए उभरते मौकों का लाभ लेने का भी अवसर है।

read more: संकट में फंसे पर्यटन क्षेत्र की उम्मीदें त्योहारी सीजन पर टिकीं

रक्षा मंत्रालय के तहत नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम कंपनी का कारोबार 2019-20 में 12,608 करोड़ रुपये रहा था। यह 2018-19 की तुलना में 6.94 प्रतिशत की वृद्धि है। गौतम ने सात सितंबर को शेयरधारकों को लिखे पत्र मे कहा कि कंपनी 2020-21 में 12-15 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

 

 
Flowers