नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) बीसीएल इंडस्ट्रीज हरियाणा में बायोगैस संयंत्र और डिस्टिलरी स्थापित करने के लिए 350 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
बीसीएल इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी अपनी हरित पहल को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है और फतेहाबाद में करीब 20 एमटीपीडी (मीट्रिक टन प्रतिदिन) क्षमता का बायोगैस संयंत्र स्थापित करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह बायोगैस संयंत्र प्रतिदिन 250 मीट्रिक टन धान की पराली का इस्तेमाल करेगा। फतेहाबाद में डिस्टिलरी और बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए कुल पूंजीगत व्यय करीब 350 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।’’
परियोजना के भूमिपूजन की तारीख से करीब 20 महीने में पूरी होने की उम्मीद है।
भाषा निहारिका
निहारिका