नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) निर्धारित दायित्वों को पूरा न करने वाले उत्पादकों पर वित्तीय जुर्माना लगाए जाने से बैटरी का दोबारा इस्तेमाल करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी लाभप्रदता बढ़ेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह बात कही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के निदेशक वी पी यादव ने यहां ‘इंडिया बैटरी रीसाइक्लिंग एंड रीयूज समिट 2025’ को संबोधित करते हुए कहा कि निर्धारित दायित्वों को पूरा न करने वाले बैटरी उत्पादकों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था तैयार कर ली गई है।
यादव ने कहा, “इस आर्थिक दंड से आखिरकार बैटरी दोबारा इस्तेमाल करने वालों को ही लाभ होगा, क्योंकि वे क्रेडिट उत्पन्न करते हैं जो मुआवजे के बदले उत्पादकों को हस्तांतरित किए जाते हैं।”
उद्योग निकाय इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस की तरफ से आयोजित शिखर सम्मेलन में यादव ने कहा, “हम बैटरी का नए सिरे से इस्तेमाल करने वालों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं क्योंकि हम समझते हैं कि लाभप्रदता के बिना पुनर्चक्रण का कारोबार आगे नहीं बढ़ेगा। हमारे प्रयास आर्थिक कारकों से प्रेरित हैं।”
भाषा प्रेम प्रेम अनुराग
अनुराग