बैट्रिक्स ने नए नाम जिओन के साथ नई संभावनाओं पर नजरें टिकाईं

बैट्रिक्स ने नए नाम जिओन के साथ नई संभावनाओं पर नजरें टिकाईं

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 06:10 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 06:10 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) काबरा एक्सट्रूजनटेक्निक लिमिटेड की नवीन प्रौद्योगिकी इकाई बैट्रिक्स ने अब नए नाम ‘जिओन’ के साथ हरित ऊर्जा समाधानों से आम जिंदगी को जोड़ने का बड़ा नजरिया रखा है।

राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ के दौरान रविवार को जिओन ब्रांड का अनावरण किया गया। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, जिओन के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आनंद काबरा ने कहा, “बैट्रिक्स का जिओन के रूप में सामने आना केवल नाम में ही बदलाव नहीं है। यह हमारे ऊर्जा समाधानों के भविष्य के लिए हमारी साहसिक दृष्टि को भी दर्शाता है।”

काबरा ने कहा कि कंपनी ने अपनी घरेलू विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए है जिनमें पुणे के चाकन में एक नए अत्याधुनिक संयंत्र का विकास भी शामिल है। इस संयंत्र के साथ कंपनी की विनिर्माण क्षमता दोगुनी हो गई है।

उन्होंने कहा कि जिओन उन्नत ईवी समाधानों के जरिये इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं वाणिज्यिक वाहनों तक को अत्याधुनिक बैटरी पैक मुहैया कराती है। कंपनी अपने उत्पादों में कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित विश्लेषण और एकीकृत बैटरी प्रबंधन प्रणाली का भी इस्तेमाल करती है।

भाषा प्रेम अनुराग

अनुराग