बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने बड़े निवेशकों से 223 करोड़ रुपये जुटाये

बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने बड़े निवेशकों से 223 करोड़ रुपये जुटाये

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 10:15 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) स्टील के तार बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर यानी बड़े निवेशकों से 223 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, जिन एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किये गये हैं उनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, टाटा कैपिटल एमएफ, एडलवाइस एमएफ, बंधन एमएफ और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

कंपनी ने 18 कंपनियों को कीमत दायरे के ऊपरी सीमा 256 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 87.30 लाख शेयर आवंटित किये हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने 223.5 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी के आईपीओ का आकार 745 करोड़ रुपये का है। यह पूरी तरह से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित है। इसमें बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।

निर्गम के लिए कीमत दायरा 243-256 रुपये प्रति शेयर है। यह आवेदन के लिए तीन जुलाई को खुलेगा और पांच जुलाई को बंद होगा।

भाषा रमण अजय

अजय