RBI New Guidelines: धोखाधड़ी और प्रमोशनल कॉल्स पर लगेगी लगाम, अब केवल इन्ही 2 नंबरों से आएंगे बैंक से कॉल और मैसेज

RBI New Guidelines: धोखाधड़ी और प्रमोशनल कॉल्स पर लगेगी लगाम, अब केवल इन्ही 2 नंबरों से आएंगे बैंक से कॉल और मैसेज

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 02:26 PM IST

RBI New Guidelines: नई दिल्ली। देश में बढ़ते फ्रॉड केस और प्रमोशनल कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ी राहत दी है। जी हां, RBI ने वित्तीय संस्थानों के लिए अपने ग्राहकों को लेनदेन और मार्केटिंग कॉल करने के लिए सिर्फ 2 डेडिकेटेड फोन नंबर सीरीज शुरू की हैं। यानि रिजर्व बैंक द्वारा तय कि गई इन्ही 2 सीरीज से ही यूजर को बैंकिंग कॉल्स आएंगे। RBI की इस पहल से मोबाइल यूजर्स को धोखाधड़ी से राहत दिलाएगी।

Read More : Gold Rate Today 21 January 2025: ट्रंप के सत्ता संभालते ही सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, 81 हजार के ऊपर पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड का रेट 

सिर्फ इन 2 नंबरों से ही आएंगे कॉल

RBI के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंकों को अब सभी लेनदेन-संबंधी कॉल के लिए केवल 1600 से शुरू होने वाले फोन नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा। आसान शब्दों में कहें तो, अगर आपने कोई ट्रांजेक्शन किया है और आपको इसके लिए कोई कॉल आना है तो वो सिर्फ 1600 सीरीज से शुरू होने वाले नंबरों से ही आयेगा। ऐसे में ग्राहक को ध्यान होगा इस सीरीज का नंबर बैंकिंग के लिए ही है। वहीं, मार्केटिंग SMS से मिलने वाली जानकारी के लिए बैंकों को केवल 140 सीरीज से शुरू होने वाले नंबरों का इस्तेमाल करना होगा। 140 सीरीज से शुरू होने वाले नंबर से आपको पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड या बीमा जैसी सेवाओं के लिए कॉल आ सकते हैं।

Read More : RSSB Exam New Dress Code: प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ अजीबोगरीब फरमान, अब इस ड्रेस कोड में ही एग्जाम सेंटर में मिलेगी एंट्री 

धोखेबाजों से बचाने में मिलेगी मदद 

माना जा रहा है कि, यह कदम लोगों को धोखाधड़ी वाले कॉल से दूर रहने में मदद करेगा। ये कदम यूजर्स को उन धोखेबाजों से बचाने में मदद करेगा, जो बैंकों की तरफ से लोन, क्रेडिट कार्ड देने का झूठा दावा करते हैं। बता दें क‍ि प‍िछले कुछ समय में ऑनलाइन और कॉल्‍स पर फ्राॅड करने वाली घटनाएं काफी ज्यादा बढी हैं। धोखेबाज अक्सर बैंक का एजेंट बनकर ग्राहकों से मोटी वसूली कर लेते हैं। ऐसे में ये कदम कारगर साबित हो सकता है।

 

आरबीआई ने बैंकिंग कॉल के लिए कौन सी नई नंबर सीरीज शुरू की है?

आरबीआई ने निर्देश दिया है कि सभी लेनदेन-संबंधी कॉल केवल 1600 सीरीज से शुरू होने वाले नंबरों से की जाएंगी।

मार्केटिंग कॉल और SMS के लिए कौन सी नंबर सीरीज का उपयोग होगा?

बैंक और वित्तीय संस्थान मार्केटिंग कॉल और SMS के लिए केवल 140 सीरीज से शुरू होने वाले नंबरों का उपयोग करेंगे।

1600 सीरीज से आने वाले कॉल का मतलब क्या है?

अगर किसी ग्राहक को 1600 सीरीज से कॉल आता है, तो यह कॉल केवल उनके बैंकिंग लेनदेन से संबंधित होगा।

140 सीरीज से कॉल आने पर क्या समझा जाए?

140 सीरीज से शुरू होने वाले नंबर मार्केटिंग संबंधित कॉल के लिए होंगे, जैसे पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, बीमा सेवाएं आदि।

ग्राहकों के लिए इस नई व्यवस्था का उद्देश्य क्या है?

इस व्यवस्था का उद्देश्य ग्राहकों को बैंकिंग और मार्केटिंग कॉल्स को आसानी से पहचानने और धोखाधड़ी से बचाने में सहायता प्रदान करना है।