इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! देख लें पूरी लिस्ट वरना हो सकती है परेशानी | Banks will be closed for 5 days this week! See the complete list or else there may be trouble

इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! देख लें पूरी लिस्ट वरना हो सकती है परेशानी

इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! देख लें पूरी लिस्ट वरना हो सकती है परेशानी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: October 19, 2021 3:42 am IST

Bank Holidays October 2021: इस महीने में यानि कि अक्टूबर में 21 दिन बैंक की छुट्टियां हैं, अगर आप भी बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले यहां विवरण जान लें, अक्टूबर 2021 में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहारों के कारण बैंक बंद रहे हैं और आगे भी बंद रहेंगे, इसी क्रम आज से इस हफ्ते में पूरे 5 दिन बैंक बंद (Bank Holidays October) रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, अक्टूबर महीने में 21 छुट्टियां है, इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे। इस 21 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं,RBI गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

ये भी पढ़ें:बैरीकेड टूटने से नीचे गिरे पूर्व विधायक रामलखन पटेल, पूर्व CM कमलनाथ की सभा में हुई घटना

आपको बता दें कि देश भर के सभी बैंक हर दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि RBI की तरफ से तय की गई छुट्टियां कुछ क्षेत्रीय त्योहारों पर भी निर्भर होती है, यानी कुछ छुट्टियां महज कुछ राज्यों के लिए ही होती है बाकी अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।

आज यानी 19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात की छुट्टी है। इसके बाद इस हफ्ते पूरे 5 दिन बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: दो महीने बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज, राजधानी में 6 लोग मोबाइल बंद कर हुए गायब, एक की मौत

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank holidays list)

19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
23 अक्टूबर- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

 
Flowers