सितंबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही देख लें पूरी लिस्ट

ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है और उसे जल्दी से निपटा लीजिए। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

सितंबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही देख लें पूरी लिस्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: August 28, 2021 3:59 am IST

September bank holidays 2021

नई दिल्ली। सितंबर महीने में छुट्टियों की भरमार होगी। जिसके चलते बैंक के काम कई दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है और उसे जल्दी से निपटा लीजिए। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Read More News:  जिला न्यायालय में मच गया हड़कंप, जब युवतियों ने एडवोकेट को जूते-चप्पलों से पीटा, जानिए वजह

 ⁠

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सितंबर महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं। वहीं सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक मिलेगी। जिसके बाद कुल छुट्टियों की संख्या 12 है।

Read More News: हेमचंद यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आए एक लाख सात हजार आवेदन, लेकिन सीट मात्र 37 हजार

देखें ये तारीख

5 सितंबर – रविवार
8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर – रविवार
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर- रविवार

Read More News: 7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘फेस्टिवल गिफ्ट’.. बढ़ जाएगी सैलरी


लेखक के बारे में