बैंक अल्पकालिक लाभ के प्रलोभन से परहेज करेंः आर्थिक समीक्षा

बैंक अल्पकालिक लाभ के प्रलोभन से परहेज करेंः आर्थिक समीक्षा

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 08:27 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 08:27 PM IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) बैंकों को ग्राहकों की कीमत पर अल्पकालिक लाभ कमाने के प्रलोभन से बचना चाहिए। सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2023-24 में बैंकों को यह सुझाव दिया गया है।

आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि कंपनियों का लाभ बढ़ने के साथ भारतीय बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में लाभ में रहने वाले बैंक अधिक मात्रा में उधार दे रहे हैं।

हालांकि, आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, यह दौर पिछले सबक को याद रखने का भी है। अच्छे समय को बनाए रखने के लिए पिछले वित्तीय चक्र की मंदी के सबक को न भूलना महत्वपूर्ण है।

इसके मुताबिक, बैंकिंग उद्योग को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के दो चक्रों के बीच का अंतराल बढ़ाने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसे ग्राहकों की कीमत पर अल्पकालिक लाभ कमाने के प्रलोभन से भी बचना चाहिए।

आर्थिक समीक्षा में बैंकिंग उत्पादों की गलत बिक्री को व्यापक बताते हुए कहा गया है कि इसे कुछ अति-उत्साही बिक्री कर्मचारियों की गलती मानकर नकारा नहीं जा सकता है। बीमा उद्योग के बारे में भी यही कहा जा सकता है। बीमा दावों का शीघ्र एवं उचित निपटान और अस्वीकृति दर में कमी बीमा पैठ बढ़ाने के लिए जरूरी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय