FD Interest Rate Hike

FD Interest Rate Hike: नए साल से पहले ग्राहकों की मौज ही मौज…, इन बैंकों ने फ‍िर से ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी

FD Interest Rate Hike: नए साल से पहले ग्राहकों की मौज ही मौज..., इन बैंकों ने फ‍िर से ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2023 / 02:04 PM IST
,
Published Date: December 26, 2023 2:03 pm IST

FD Interest Rate Hike: क्या आप भी एफडी में निवेश करते हैं तो ये ये खबर आपके लिए बढ़े काम की है। जैसा की आप जानते हैं कि साल खत्म होने में कुछ दिन ही रह गए हैं। ऐसे में साल के खत्म होने से पहले कुछ बैंकों ने फ‍िर से ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा पहले ही दे दिया है। दरअसल, प‍िछले द‍िनों हुई एमपीसी मीट‍िंग में रेपो रेट को पुराने स्‍तर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला क‍िया गया था। केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद कुछ बैंकों ने FD की ब्‍याज दर में इजाफा कर द‍िया है। आइए जानते हैं वो कौनसे बैंक हैं, जिन्होंने फडी पर म‍िलने वाले ब्‍याज को बढ़ाया है..

Read more: Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में छाई किंग खान की फिल्म ‘डंकी’, स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, जानें अबतक का कलेक्शन

नए साल से पहले इन बैंकों ने ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर, 2023 से ग्राहकों और आम जनता के लिए FD पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर को बढ़ा द‍िया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा और 10 करोड़ से कम की जमा पर लागू है। बैंक ऑफ इंडिया ने छोटी अवधि के लिए अपनी सावधि जमा दर में भी बढ़ोतरी क‍ी है। 46 दिन से 90 दिन के ल‍िए ब्‍याज दर 5.25%, 91 दिन से 179 दिन के ल‍िए 6.00%, 180 दिन से 210 दिन के ल‍िए एफडी पर ब्‍याज दर 6.25%, 211 दिन से ज्‍यादा और एक साल से कम पर 6.50% की दर से ब्‍याज मि‍ल रहा है। इसी तरह एक साल के कार्यावधि के ल‍िए ब्‍याज दर 7.25% सालाना है।

डीसीबी बैंक

डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए चुनिंदा अवधियों पर एफडी की ब्याज दर को बढाया है। डीसीबी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दरें 13 दिसंबर से लागू हो गई हैं। बदलाव के बाद बैंक नॉर्मल कस्‍टमर के लिए 8% और सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 8.60% की FD ब्‍याज दर की पेशकश कर रहा है। ब्‍याज दर में हुए बदलाव के बाद डीसीबी बैंक सामान्य ग्राहक को 7 दिन से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली FD पर 3.75% से 8% और सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 4.25% से 8.60% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Read more: Ranbir – Alia reveal Raha face: रणबीर-आलिया ने क्रिसमस पर पहली बार फैंस को दिखाया बेटी राहा का चेहरा, देखें वायरल वीडियो 

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर, 2023 से अपनी ब्याज दर में बदलाव क‍िया है। बैंक ने 500 दिन के ल‍िए जमा की गई राश‍ि पर ब्‍याज दर बढ़ाकर 7.50%  किया है। सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए फेडरल बैंक 500 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 8.15% और 21 महीने से ज्‍यादा से तीन साल से कम के कार्यावधि के ल‍िए 7.80% का ब्‍याज दे रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से तीन से पांच साल के कार्यावधि वाली एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाई गई है। नए बदलाव के बाद कोटक बैंक 7 दिन से 10 साल तक मैच्‍योर होने वाली एफडी पर नॉर्मल कस्‍टमर को 2.75% से 7.25% की दर से ब्‍याज दे रहा है। इन जमाओं पर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 3.35% से 7.80% की ब्याज दर दी जा रही है। बता दें कि बैंक की तरफ से यह बदलाव 11 दिसंबर 2023 से लागू किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers